Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFraudulent Study and Work Visa Scam in Canada and Australia Millions Taken

14 लाख रुपये लेकर थमा दिया फर्जी वर्क वीजा

Pilibhit News - कनाडा और आस्ट्रेलिया के लिए वर्क और स्टडी वीजा बनाने के नाम पर दो व्यक्तियों से लाखों रुपये ठगे गए। एक व्यक्ति को चेन्नई भेज दिया गया जबकि दूसरे को चढ़ीगढ़ ले जाकर फर्जी वीजा दिया गया। पुलिस ने चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 21 April 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
14 लाख रुपये लेकर थमा दिया फर्जी वर्क वीजा

कनाडा और आस्ट्रेलिया के लिए वर्क और स्टडी वीजा बनाने के नाम पर अलग-अलग फर्म के लोगों ने दो लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। एक को चेन्नई भेज दिया गया। जानकारी होने पर दोनों ने जब रकम वापसी की तो आरोप है कि धमकी दी गई। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने इसमें चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सात लाख लेकर दे दिया फर्जी स्टडी वीजा

खुटार थाना क्षेत्र के गांव बंछुलिया निवासी हरदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने पूरनपुर के सिरसा चौराहा स्थित विलकेन संस्था के संचालक हरसिमरन सिंह और गौरवदीप कौर से मिलकर स्टडी वीजा को लेकर वर्ष 2022 में बात की थी। आरोप है कि दोनों ने 50 हजार रुपये खाते में ले लिए और 6.50 लाख रुपये नगद लिए थे। रुपये लेने के बाद उसको स्टडी वीजा दिया गया। दिल्ली एअरपोर्ट पर उनको चेन्नई के लिए बैठा दिया गया। फर्जी वीजा होने की जानकारी मिलने पर वे घर आ गए। अब रुपये वापस नहीं किए जा रहे है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने इसमें दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

वर्क वीजा देने ले गए चढ़ीगढ़, वहां दे दिया फर्जी वीजा

थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव पिपरिया मझरा निवासी गुरपाल सिंह के सााथ वर्क वीजा के नाम पर 14 लाख रुपये की दो लोगों ने ठगीकर ली। मामले की शिकायत एसपी से की गई। शिकायत में कहा गया कि असम हाईवे पर एक होटल के पास एब्राड कंपनी संचालित हो रही थी। आस्ट्रेलिया में काम करने जाने के लिए वहां मौजूद दलजीत सिंह निवासी उदयकरनपुर और हरपाल सिंह निवासी पीलीभीत से 20 लाख रुपये में बात हुई। 12 मई 2023 को 11.85 लाख दोनों के खातों में दिए गए। इसके बाद ढाई लाख रुपये नगद दिया गया। इसके बाद उसके पास फोन आया कि तुम्हारा वर्क वीजा बन गया है। वीजा दिलाने के लिए वह लोग उसे चढ़ीगढ़ ले गए। यहां पर उसे वीजा दिया गया।कहाकि शेष धनराशि आस्ट्रेलिया जाकर दे देना। ग्रामीण का कहना हैकि उसने कुछ जानकार लोगों से पूछा तो पता चला कि वीजा फर्जी है। यह सुनकर वह दंग रह गया। रुपये वापस मांगे तो उसको 4.73 लाख रुपये दिए गए। शेष अभी तक नहीं मिले और टाला जा रहा है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने इसमें दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें