एक ही परिवार के 12 लोग फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार, उपचार शुरू
Pilibhit News - पीलीभीत के बरखेड़ा के वार्ड नंबर दस में एक ही परिवार के 12 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। परिवार ने रात में उर्द मसूर की दाल खाई और सुबह सभी बेहोश पाए गए। उन्हें बरखेड़ा सीएचसी ले जाया गया, जहां...
पीलीभीत। बरखेड़ा के वार्ड नंबर दस में एक ही परिवार के एक दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। थाना क्षेत्र के कस्बे में एक परिवार ने रात में उर्द मसूर की दाल खाई और सो गए। रात में क़दीर अहमद को दो बार उल्टी व चक्कर आए। इसके बाद वे पानी पीकर सो गए। सुबह जब क़दीर के भाई ज़हीर अहमद उठे और अन्य लोग नहीं उठे तो घबरा गए। आसपास के लोगों को बुला कर 108 एंबुलेंस व डायल 112 पुलिस को बुलाया। दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और परिवार के सभी 12 लोगों को बरखेड़ा सीएचसी लेकर पहुंचे व उपचार शुरू कराया गया। ज़हीर अहमद पुत्र हबीब अहमद ने बताया कि भाई क़दीर अहमद(40), सगीर अहमद (30),तबस्सुम पत्नी(32) पत्नी कदीर अहमद, फरहाना (28) पत्नी ज़हीर अहमद, फराह (15) पुत्री कदीर अहमद, अली (7) पुत्र कदीर अहमद, रिफा (13) पुत्री कदीर अहमद, इल्मा (12) पुत्री कदीर अहमद, कदीर की बहन सिमरन (30) पत्नी मोहम्मद दानिश, आलिया (6), अक्शा (5) अरहान(4) पुत्र/पुत्री मोहम्मद् दानिश सहित सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। इसके बाद किसी को होश नहीं रहा और बेहोशी की हालत में मिले। सुबह जैसे तैसे उठाया तो बच्चे महिलाएं कह रहे थी कि उन्हे उल्टी व चक्कर आ रहे है। सभी को बरखेड़ा सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां उपचार शुरू करा दिया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. लोकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। अब सबकी स्थिति ठीक है। हालांकि उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।