Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFarmers Protest for Land Rights and Revenue Reforms in Amaria

अमरिया में मांगों को लेकर भाकियू भानु ने किया धरना प्रदर्शन

Pilibhit News - अमरिया में भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जमीनों की पैमाइश में मनमानी, अंश निर्धारण में विवाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
अमरिया में मांगों को लेकर भाकियू भानु ने किया धरना प्रदर्शन

अमरिया। तहसील परिसर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार रमेशचंद्र को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जमीनों की पैमाइश में बड़े पैमाने पर राजस्व चकबंदी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए मनमानी की जा रही है। अंश निर्धारण अधूरी गाइडलाइन के कारण किसानों में बंटवारे के विपरीत नए विवाद उत्पन्न हो रहे हैं। अंश निर्धारण का कार्य चकबंदी के मूल जोत बंटवारे के अनुसार स्थलीय सत्यापन किसानों के समूह के बीच जानकारी प्राप्त कर किया जाना चाहिए या अंश निर्धारण की समस्या के समाधान के लिए विस्तृत गाइडलाइन चकबंदी के मूल जरूरत और बंटवारे के सिद्धांत के आधार पर लागू कर किसानों को आपसी झगड़ों से बचाया जाए। तहसील में तीन साल पूरे कर चुके लेखपाल और कानून गो का स्थानांतरण जनपद के बाहर किया जाए। फार्मर रजिस्ट्री में आधार और खतौनी में हिंदी अंग्रेजी के अक्षर की कंप्यूटर की त्रुटि के कारण कई किसान रजिस्ट्रेशन करने से वंचित हैं इसका समाधान किया जाए। तूदेबंदी की धारा 24 का बड़े पैमाने पर कर्मचारियों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। किसानों को कोर्ट कचहरी से बचने के लिए शपथपत्र के आधार पर शुल्क जमा कराकर सीधे गुणवत्तापूर्ण समाधान राजस्व अधिकारियों के जवाबदेही तय करते हुए गाइडलाइन बनाकर समाधान किया जाए। घरौनी और अंश निर्धारण का संशोधन और समाधान का कार्य गांव में किसानों की सामूहिक पंचायत में किए जाएं। चोरी चुपके पैसे लेकर संशोधन का सिस्टम बंद किया जाए आदि मांगे शामिल थी। इस मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष भजन लाल क्रोधी, बाल मुकुंद, निसार शाह, रामगोपाल प्रजापति,जीवन लाल,पोशाकी लाल,फरीद सिद्दीकी, राम प्रसाद, ओंमकार सिह आदि मौजूद रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें