Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsExciting Wrestling Matches Held at 67th Annual Urs in Kanchu Tanda

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

Pilibhit News - ग्राम कैंचू टांडा में हज़रत दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह के 67 वें सालाना उर्स के दौरान पहलवानों के बीच रोचक मुकाबले हुए। शक्तिमान पहलवान ने गाजियाबाद से और तूफान सिंह ने झांसी से भाग लिया। कई अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

क्षेत्र के ग्राम कैंचू टांडा में हज़रत दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह के 67 वें सालाना उर्स के दौरान रविवार को आखिरी दिन दूर दराज से आए पहलवानों के बीच रोचक मुकाबले हुए। दंगल में पहली कुश्ती गाजियाबाद के शक्तिमान पहलवान व झांसी के तूफान सिंह पहलवान के बीच हुई। बीस मिनट तक चले मुकाबले में शक्तिमान पहलवान ने जीत हासिल की। अमरोहा के जाहिद पहलवान व हाथरस के कुलदीप पहलवान के बीच कढ़ा मुकाबला हुआ जो बराबरी पर छूटा। हरिद्वार के अर्पित पहलवान को मेरठ के राजा कुरैशी ने चित किया। चंदौसी के आलम पहलवान ने बरेली के विक्रम फौजी पहलवान को हराया। दंगल में रेफरी की भूमिका सरदार सेवा सिंह ने निभाई। इस मौके पर सलीम अंसारी, रियाज़ खान, हसीब अहमद अंसारी, मो फईम अंसारी,इम्तियाज़ अंसारी, मो अहमद खां, निज़ाकत अली, इकरार अहमद, मो मुजीब, जीशान अंसारी, शमशुल हसन, शोएब खान, नसीम अहमद, जमा मलिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें