Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsElephants invade fields in Kishanpur causing panic among farmers

दियोरिया जंगल में पहुंचे नेपाली हाथी, किसानों में दहशत

Pilibhit News - बीसलपुर के किशनपुर गांव में माला जंगल से हाथियों का दल खेतों में प्रवेश कर गया। किसानों में हड़कंप मच गया, क्योंकि हाथियों ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुँचाया। पीटीआर दियोरिया रेंज की टीम ने हाथियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 14 Feb 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
दियोरिया जंगल में पहुंचे नेपाली हाथी, किसानों में दहशत

बीसलपुर। माला जंगल में डेरा जमाए हाथी देर रात आबादी से होते हुए दियोरिया जंगल में जा पहुंचे। किशनपुर में हाथियों को देखकर खेतों की रखवाली कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। गांव किशनपुर में प्रेमपाल ने बताया कि गेंहू की फसलों से होकर हाथी पीटीआर दियोरिया रेंज में दाखिल हुए हैं। उनके पदचिन्ह खेतों में देखे गये हैं। पीटीआर में हाथियों के दाखिल होने की सूचना मिलते ही पीटीआर दियोरिया रेंज की टीम नवीन थापा वन दरोगा, फील्ड स्टॉफ श्रवण सिंह, मोहन लाल, ख्याली राम, सौरभ सक्सेना, बाघ मित्र विपिन कुमार जंगल में पहुंचे। हाथियों को माला जंगल की सीमा की तरफ खदेड़ा। दो दिन पहले भी नेपाली हाथी माला जंगल से निकलकर बर्रामऊ, परेवा अनूप, रंभोजा, उदरहा, रहमान गंज होते हुए जेठा पुलिया से पीटीआर दियोरिया जंगल में दाखिल हो गये। बताया गया कि गुरुवार की रात को फिर नेपाली हाथी किशनपुर, खटपटिया से दियोरिया कलां टाइगर रिजर्व बैरियर होते हुए फिर जंगल के रास्ते माला जंगल की तरफ चले गए हैं। जहां एक तरफ गेंहू के खेतों से हाथियों के गुजरने से गेहूं की फसल तहस नहस हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ खेतों में मचान बनाकर फसलों की रखवाली कर रहे किसानों की हाथियों से जान का खतरा बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें