DM Sanjay Kumar Singh Reviews Sugarcane Payment Issues at Meeting बरखेड़ा मिल पर मूल्य भुगतान बकाया होने पर डीएम नाराज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Reviews Sugarcane Payment Issues at Meeting

बरखेड़ा मिल पर मूल्य भुगतान बकाया होने पर डीएम नाराज

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक हुई। बरखेड़ा चीनी मिल पर 165.81 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें से 40.22 करोड़ रुपये ही भुगतान किया गया है। डीएम ने गन्ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 15 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
बरखेड़ा मिल पर मूल्य भुगतान बकाया होने पर डीएम नाराज

डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीएम कैंप कार्यालय पर गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बरखेड़ा मिल पर मूल्य भुगतान बकाया होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। बैठक में डीसीओ खुशीराम ने बताया कि पीलीभीत चीनी मिल एवं पूरनपुर चीनी मिल का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। बीसलपुर चीनी मिल द्वारा 97 प्रतिशत गन्ना मूल्य किसानों के खाते मे भेजा जा चुका है। शेष भुगतान जल्दी ही कर दिया जायेगा। बरखेड़ा चीनी मिल पर गन्ना मूल्य भुगतान की कुल देयता 165.81 करोड़ रुपये थी, जिसके सापेक्ष चीनी मिल ने अब तक 40.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया जो कुल भुगतान का 24 प्रतिशत है।

अभी चीनी मिल बरखेड़ा पर 125.59 करोड़ रुपये भुगतान के लिए अवशेष हैं। इस पर डीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की और बैठक मे उपस्थित बरखेड़ा चीनी मिल के प्रतिनिधि प्रदीप राठी को निर्देश दिये कि कार्य योजना बनाकर दो दिन में भुगतान की प्रगति से अवगत कराएं। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वसूली प्रमाण पत्र जारी करने के लिए गन्ना आयुक्त को संस्तुति कर दी जायेगी। इस मौके पर प्रधान प्रबंधक बीसलपुर, पूरनपुर, मुख्य गन्ना अधिकारी पूरनपुर, जीएम केन बरखेड़ा चीनी मिल प्रदीप राठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।