District Cooperative Bank Reviews Recovery Targets with Committee Secretaries सप्ताह भर में समितियों की बैलेंस शीट बनवाने के सचिवों को निर्देश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDistrict Cooperative Bank Reviews Recovery Targets with Committee Secretaries

सप्ताह भर में समितियों की बैलेंस शीट बनवाने के सचिवों को निर्देश

Pilibhit News - जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा पीलीभीत पर अधिकारियों ने सभी समितियों के सचिवों की वसूली वितरण और बैलेंस शीट की समीक्षा की। सचिवों को निर्देश दिए गए कि वे वसूली वितरण लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 30 April 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
सप्ताह भर में समितियों की बैलेंस शीट बनवाने के सचिवों को निर्देश

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा पीलीभीत पर अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी कमलेश सिंह, शाखा प्रबंधक सौरभ गंगवार एवं शाखा प्रबंधक देवेन्द्र जोशी ने शाखा से सम्बद्ध सभी समितियां के सचिवों की वसूली वितरण बैलेंस शीट आदि की समीक्षा की और सचिवों को वसूली वितरण लक्ष्य के अनुरूप करने के लिए निर्देश दिए। एक सप्ताह के अंदर समितियो की बैलेंस शीट बनवाने के लिए सभी समिति सचिवों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बकाया वसूली का 50 प्रतिशत और मांग का 100 प्रतिशत वसूली करने के कड़े निर्देश दिए गए। इस मौके पर बिठौरा कला समिति के सचिव मनोज कांत मिश्रा, पीलीभीत समिति के सचिव रईस अहमद, कल्यानपुर नौगवा समिति के सचिव आनंद कुमार, दहगला समिति के सचिव रामकुमार प्रताप सिंह सहित समस्त बैंक स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।