14 ग्राम पंचायतों में आरसीसी की भूमि नहीं मिली, डीएम ने कसा
Pilibhit News - कलेक्ट्रेट कैम्प कार्यालय में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आय-व्यय की पुष्टि, व्यक्तिगत शौचालय, स्वच्छ भारत कोष में रैट्रोफिटिंग कार्य और...

कलेक्ट्रेट कैम्प कार्यालय में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में आय-व्यय की पुष्टि, पेरीअर्बन, व्यक्तिगत शौचालय, स्वच्छ भारत कोष में रैट्रोफिटिंग कार्य, वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 का अनुमोदन, आरआरसी संचालन और अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करने के निर्देश दिये गए। जनपद की 14 ग्राम पंचायतों में आरआरसी के लिए भूमि प्राप्त नहीं हुई है। वहां संबंधित एसडीएम, लेखपाल, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम प्रधान के साथ संयुक्त बैठक कर भूमि उपलब्धता कराने के लिए निर्देश दिये गये। इस मौके पर डीडीओ संजय कुमार, डीपीआरओ रोहित भारती, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, बीएसए अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, जिला कंसलटेंट, योजना सहायक लेखाकार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।