Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDemand to Beautify Historic Gaurishankar Gate in Mathura Like Kusum Sarovar

मथुरा की तजे पर संवारा जाए गौरीशंकर मंदिर का द्वार

Pilibhit News - मथुरा के कुसुम सरोवर की तरह ऐतिहासिक गौरीशंकर गेट को संवारने की मांग उठी है। अधिवक्ता शिवम कश्यप ने संस्कृति विभाग को पत्र भेजकर गेट को कुसुम सरोवर की तर्ज पर विकसित करने की अपील की। सिटी मजिस्ट्रेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 Feb 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
मथुरा की तजे पर संवारा जाए गौरीशंकर मंदिर का द्वार

मथुरा के कुसुम सरोवर की तरह ऐतिहासिक गौरीशंकर गेट को संवारने की मांग उठी है। संस्कृति विभाग से की गई मांग के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका के ईओ को पत्र जारी किया है। उम्मीद है कि जल्द कोई अहम निर्णय हो सकता है। सिविल लाइन साउथ निवासी अधिवक्ता शिवम कश्यप ने संस्कृति विभाग के अधिकारी को पत्र भेज कर शहर के ऐतिहासिक गौरी शंकर के गेट को कुसुम सरोवर गोवर्धन मथुरा के तर्ज पर विकसित करने की मांग का आग्रह पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि मथुरा गोवर्धन स्थित कुसुम सरोवर पुरातत्व विभाग उप्र की संरक्षित धरोहर है। जिसे संस्कृति विभाग द्वारा अत्यधिक लादटों से सजाया और संवारा गया है। इसी प्रकार शहर के गौरी शंकर मंदिर भी राज्य पुरातत्व विभाग की संरक्षित धरोहर है। इसमें स्थित विशाल गेट की शोभा देखते ही बनती है। यदि यहां पर भी संस्कृति विभाग द्वारा लाइटों से सजाया संभारा जाए तो काफी बेहतर होगा। संस्कृति विभाग को भेजे गए इस पत्र के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेज कर मामले में कार्रवाई करने की बात कही थीं। प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका के प्रकाश प्रभारी से इस बावत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें