Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDemand for Train Operations from Mailani to Pilibhit Reaches Union Minister Jitin Prasad

केंद्रीय राज्यमंत्री तक पहुंचा ट्रेन संचालन का मामला

Pilibhit News - मैलानी से पीलीभीत रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों के संचालन की मांग केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद तक पहुंची। अधिवक्ताओं ने सांसद को ज्ञापन दिया, जिसमें सुबह 8 से 9 बजे के बीच ट्रेनों के संचालन की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 17 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय राज्यमंत्री तक पहुंचा ट्रेन संचालन का मामला

मैलानी से पीलीभीत रेलवे स्टेशन तक कार्यालय समय के दौरान ट्रेनों का संचालन कराई जाने की मांग केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद तक पहुंच गई। संसदीय क्षेत्र में दौरे पर आए सांसद को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया। ट्रेनों का संचालन सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच कराए जाने का भरोसा मिला है। मैलानी पीलीभीत के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को राहत मिली है। पर पूरनपुर से रोजाना पीलीभीत जाने वाले दैनिक यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। सुबह 6:20 बजे ट्रेन के अलावा दोपहर में 11:28 बजे ट्रेन का संचालन पीलीभीत के लिए हो रहा है। जिसके चलते लोगों को डग्गामार और रोडवेज बस से मुख्यालय पहुंचना होता है। कई बार मांग होने के बाद भी इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसी संदर्भ में रविवार को पूरनपुर क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच मैलानी की ओर से पीलीभीत जाने वाली ट्रेन न होने से दिक्कतें बताई। ज्ञापन में उठी बातों पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने निराकरण कराने का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें