उद्घाटन के बाद भी नहीं शुरू हुआ अन्नपूर्णा भवन, ग्रामीणों को दिक्कतें हजार
Pilibhit News - बरखेड़ा में अन्नपूर्णा भवन डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। विधायक ने इसका उद्घाटन किया, लेकिन राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि भवन का निर्माण तो हुआ, लेकिन अफसरों...

बरखेड़ा। खाद्य एवं रसद विभाग का अन्नपूर्णा भवन डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हो सका। करीब तीन माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने इस भवन का उद़्घाटन भी कर दिया था। इसके बाद भी विभाग की ओर से इस भवन में राशन वितरण को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। भवन आज भी शोपीस बना खड़ा है। शासकीय रीति नीति को लेकर यहां जिम्मेदार बिल्कुल भी सजग नही हैं। हिन्दुस्तान संवाद में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मुद्दे और समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र व पटल पर सभी ईमानदारी से काम करें तो वह दिन दूर नहीं कि सिस्टम सही चलने लगेगा। प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी राशन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर अन्नपूर्णा भवनों को निर्माण शुरू कराया था। ग्राम पंचायत नवादा महेश में इस भवन का निर्माण 2023 में शुरु हुआ था। भवन का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों को राशन वितरण में लाभ मिलने की उम्मीद लगने लगी। पहले भवन निर्माण लंबे समय तक लटका रहा। भवन के निर्माण के दौरान घटिया निर्माण की शिकायत हुई, तो अफसरों ने जांच पड़ताल कर खानापूरी दी। जांच के बाद निर्माण में तेजी आई और ठेकेदार ने आनन आनन में काम पूरा कर दिया। रंग रोगन कराने के बाद भवन तैयार कर दिया। बाद में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने करीब तीन माह पूर्व भवन का उद्घाटन कर दिया। उद्घाटन के बाद भी खाद्य एवं रसद विभाग के अफसर नहीं जागे। आलम यह है कि उद्घाटन तीन माह बाद भी अन्नपूर्णा भवन शुरू नहीं हो सका। गांव में नाम के लिए सिर्फअन्नपर्णा भवन साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह राशन वितरण होता है वहां जगह काफी कम है। भीषण गर्मी में लोगों को काफी दिक्कत होती है। अगर यह भवन शुरू हो जाए, तो काफी आसानी हो जाएगी। यहां जगह पर्याप्त होने के साथ पेड़ों की छाया भी है। इससे ग्रामीणों आसानी से बैठ सकते हैं। मगर अफसरों की मनमानी के आगे सब बेकार साबित हो रहा है।
00
समस्या है बहुत
फोटो : 13 राम सिंह।
राम सिंह ने बताया कि जिस जगह राशन वितरण होता है। वहां जगह काफी कम है। बरसात और गर्मी में काफी दिक्कत होती है। वाहनों का आवागमन भी रहता है। ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान देने की जरुरत है।
00
शोपीस है भवन
फोटो : 14 अशोक वर्मा
अशोक वर्मा ने बताया कि लाखों की कीमत से बना भवन शोपीस बनकर रह गया है। यहां राशन वितरण शुरू होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। इसको लेकर लापरवाही हावी है।
00
मंशा संचालन की नहीं
फोटो : 15 झाझन लाल
झाझन लाल ने बताया की अन्नपूर्णा भवन निर्माण तो सही है, मगर यहां राशन वितरण भी शुरू हो, तभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार की मंशा पर अफसरों की तानाशाही हावी है।
00
ग्रामीणों के लिए सरकार के प्रयास बढिया
फोटो :16 धर्मेंद्र कुमार
नन्कूलाल ने बताया कि गांव में जब इस भवन का निर्माण शुरू हुआ, तो लगा कि सरकार ग्रामीणों के लिए अच्छा कर रहीं है। मगर अब सिर्फ छलावा लग रहा है। जो एक सच साबित होता लग रहा है।
00
मनमानी हावी है यहां
फोटो: 17 नन्कू लाल
नन्कू लाल ने कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप काम होने से काफी सहूलियत मिल सकती है। मगर मनमानी के आगे ग्रामीण सरकार की योजनाओं से ग्रामीण वंछित रह जाते है।
00
काफी दुभाग्यपूर्ण है
फोटो : 18 सुनील कुमार
सुनील कुमार ने बताया कि लाखों का बजट खपाने के बाद भी इस भवन का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिलना काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। लंबे समय बाद भी इस भवन में राशन वितरण नहीं हो सका।
00
सहूलयितें तो चााहिए
फोटो : 19 बाबूराम
बाबूराम ने बताया कि गांव में अन्नपूर्णा भवन निर्माण होने से राशन वितरण के दौरान काफी सहूलियत हो सकता है। ग्रामीणों को दिक्कत काम सामना नहीं करना पड़ेगा। पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
00
ईमानदार प्रयास हों
फोटो : 20 बाबू बक्श।
बाबू बक्श ने बताया की राशन वितरण को सरल बनाने के लिए यह योजना बेहतर है, मगर यह भवन शुरू होने से ही बेहतर हो सकती है। लंबे समय बाद भी इसका शुरू नहीं होना काफी दुखद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।