Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCentral Bar Association Elections Saroj Kumar Bajpai and Vimal Kumar Singh Gaud Elected

नजदीकी चुनाव में सरोज बाजपेई बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

Pilibhit News - सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में सरोज कुमार बाजपेई को अध्यक्ष और विमल कुमार सिंह गौड़ को महासचिव चुना गया। चुनाव में 225 सदस्यों ने वोट डाले। निशांत सिंह को कोषाध्यक्ष और मनीष वर्मा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
नजदीकी चुनाव में सरोज बाजपेई बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव सोमवार को सरोज कुमार बाजपेई अध्यक्ष और विमल कुमार सिंह गौड़ ने महासचिव पद पर जीत दर्ज की। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर निशांत सिंह और सह-सचिव प्रशासन के पद पर मनीष वर्मा निर्वाचित हुए। सोमवार को सेंट्रल बार के हाल में सम्पन्न हुए चुनाव में उसी दिन वोटिंग के बाद मतगणना हुई। निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाकर उनको बधाइयां दी। सेंट्रल बार के चुनाव अधिकारी जीएल वर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी मनोज त्रिवेदी ने बताया कि 227 सदस्यों में से 225 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें अध्यक्ष पद पर सरोज बाजपेई को 96, अशोक बाजपेई को 95 व संतराम राठौर को 30 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर विमल कुमार सिंह गौड को 125, सत्यप्रकाश पांडेय को 43, नुजहत खां को 32 व नरसिंह कटियार को 24 वोट मिले। कोषाध्यक्ष के पद पर निशांत सिंह को 126 व विकारुल हसन खां को 96 मत मिले तथा सह सचिव प्रशासन के पद पर मनीष वर्मा को 122 व नाहिद अली को 100 मत प्राप्त हुए। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजेश शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष(कनिष्ठ वर्ग) के पदों पर प्रिया सिंह, रेहान खां व मोहम्मद वासिल तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रवर वर्ग) के पद पर समीर कौशल और पुस्त्कालय अध्यक्ष पद पर सौरभ सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रवीन कुमार जयसवाल, मोहम्मद रिजवान अंसारी और राजीव कुमार निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें