Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCBSE High School Exams Begin with 2360 Students Present 40 Absent

सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा शुरू, सरल आया पेपर

Pilibhit News - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाइस्कूल परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 2360 उपस्थित रहे। परीक्षा में छात्रों के चेहरे पर खुशी देखी गई। सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 16 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा शुरू, सरल आया पेपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाइस्कूल परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन हाइस्कूल की परीक्षा में 40 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव देखे गए। जनपद भर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सात केंद्रों पर हाईस्कूल की परीक्षाएं शुरू हो गई है, जिसमें बेनहर पब्लिक स्कूल, सेंट अलोयसिस कालेज, लायंस बाल विद्या मंदिर स्कूल आदि शामिल है। सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक हाइस्कूल का अंग्रेजी का पेपर था। केंद्रों पर चेकिंग होने के बाद छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। आंतरिक सचल दल भ्रमण पर रहे। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र छात्राओं ने एक दूसरे से पेपर में आये प्रश्नों का मिलान किया। पेपर अच्छा होने पर चेहरे पर खुशी देखी गई। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। प्रतिबंधित सामान को बाहर हो रखवा लिया गया। इसकी सूचना बोर्ड पर भी चस्पा की गई। तय समय पूरा होने के बाद ही परीक्षा समाप्त होने की घंटी बजाई गई। पेपर सरल होने से परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। सीबीएसई के नोडल अधिकारी/लिटिल एंजेल्स स्कूल के प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने बताया कि जनपद के सभी सातों केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा शुरु हो गई है। पहले दिन हाई स्कूल का अंग्रेजी पेपर था, जिसमें 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित और 2360 उपस्थित रहे। इंटर का पेपर 17 फरवरी को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें