कांग्रेसियों ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Pilibhit News - कांग्रेसियों ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि कांग्रेसियों ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा, शहर अध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार के नेतृत्व में शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया। कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के गैस चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए और हाथों में जलती हुई कैंडिल लेकर लाला लाजपतराय पार्क तक मार्च निकाला और दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्ब ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत निंदनीय है। पहलगाम में जो हमल आतंकवादियों द्वारा किया गया। वह अक्षम्य है। भारत सरकार को कड़ा जवाब देना चाहिए। पूरा देश भारत सरकार के साथ है। कैंडिल मार्च में प्रदेश सचिव ईश्वर दयाल पासवान, पीसीसी यूसुफ मलिक, सैयद तौकीर अहमद , अभिनव गुप्ता गोल्डी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, मुनेंद्रपाल वर्मा, वासदेव ठाकुर, श्रीकृष्ण वर्मा, नरेश शुक्ला, मोहम्मद ताहिर, हरीश मौर्य, किरनपाल, राकेश मिश्र, राजेश वर्मा, मोहम्मद अजीम, लेखराज, पुष्पेंद्र शुक्ल, बृजेश कुमार द्विवेदी, कमल कुमार, सरिता चौहान, सीमा चौहान, गायत्री चौहान, इश्तियाक अहमद सिद्दीकी, राजीव गंगवार, दीनदयाल मौर्य, गीता रंधावा, रवि लोधी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।