Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBareilly Commissioner Inspects Tehsil Courts Directs Fast Tracking of Old Cases

तहसील कार्यालय पर पैदल पहुंची अपर आयुक्त, खलबली

Pilibhit News - बीसलपुर में अपर आयुक्त प्रीती जायसवाल ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए और पांच गांवों को गोद लेकर ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण करने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
तहसील कार्यालय पर पैदल पहुंची अपर आयुक्त, खलबली

बीसलपुर, संवाददाता बरेली से अचानक तहसील कार्यालय पैदल पहुंचीं अपर आयुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार न नायब तहसीलदार के न्यायालयों का निरीक्षण किया। पुराने मुकदमों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।

बीसलपुर में अपर आयुक्त प्रशासन प्रीती जायसवाल तहसील कार्यालय से काफी दूर अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही तहसील कार्यालय पहुंच गईं। अपर आयुक्त को पैदल आते देख खलबली मच गयी। उन्होंने सभी न्यायालयों का निरीक्षण किया। मुकदमों की फाइलों का अवलोकन के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेटों को मुकदमों का निस्तारण शीघ्रता से किये जाने, पांच गांवों को गोद लेकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराये जाने, पुराने मुकदमों को वरीयता के आधार पर निस्तारित किये जाने के कड़े निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम प्रशासन नागेन्द्र पाण्डेय, एसडीएम न्यायिक ऋषिकान्त राजवंशी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें