Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAnnual Cultural Fest at Madar Zubaida Higher Secondary School Awards Distributed to Participants

वार्षिकोत्सव में प्रतिभागियों को वितरित किये गए प्रमाणपत्र

Pilibhit News - मदर ज़ुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। छात्रों को विज्ञान प्रदर्शनी और आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में बनाए गए मॉडल के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में प्रतिभागियों को वितरित किये गए प्रमाणपत्र

न्यूरिया। मदर ज़ुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव धरोहर में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को शील्ड्स और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 17 फरवरी को विद्यालय में वार्षिकोत्सव के साथ विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसमें छात्रों ने विज्ञान से जुड़े कई उपयोगी मॉडल बनाए। वहीं घर में बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग कर क्रिएटिव आर्ट एंड क्राफ्ट के नमूने प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपने बनाए हुए मॉडल को अभिभावकों और अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को विस्तार से समझाया, जिन्हे मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष रूपा बिष्ट ने खूब सराहा। प्रधानाचार्य मोहम्मद इरफान ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है। इससे आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नैतिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मो इरफ़ान समेत समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें