Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAngry Family Blocks Highway After Two Laborers Killed by Vehicle in Bilsanda

शव रख कर हाईवे जाम किया, नारेबाजी कर जताया विरोध

Pilibhit News - बिलसंडा में दो मजदूरों की वाहन से कुचलकर मौत के बाद परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। पुलिस पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने घटना की जानकारी होने के बावजूद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। परिजनों का गुस्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 25 Jan 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
शव रख कर हाईवे जाम किया, नारेबाजी कर जताया विरोध

बिलसंडा। दो मजदूरों की वाहन से कुचलकर मौत से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को शव रखकर बिलसंडा बीसलपुर हाईवे जाम कर दिया। गुस्साए परिजन पुलिस के सामने नारेबाजी करते हुए आक्रोशित हो उठे। जमकर खरीखोटी सुनाई। आरोप लगाया कि जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ उसके बारे में पुलिस सब जानती है, हर किसी को पता है, लेकिन बाबजूद उसके पुलिस ने मुकदमा अज्ञात में दर्ज किया। भारी हंगामे के बीच करीब दो घन्टे तक हाईवे जाम रहा। करेली, बीसलपुर, दियोरिया समेत कई थानों की पुलिस को मौके पर पहुंच गई। सीओ से वार्ता के बाद जाम खुला। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव गौहनिया निवासी मुंशीलाल गुरुवार सुबह बाइक से मजदूरी करने जा रहा था। उसके साथ मोहल्ले का ही बिल्लू व रंजीत भी था। घर से कुछ ही दूरी पर भीकमपुर गांव में बाइक सवारों को किसी वाहन ने कुचल दिया। मुंशीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। बिल्लू ने जिला अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। सुबह हुई घटना के बाद शाम तक पुलिस मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं करा सकी। इसको लेकर परिजन पहले से ही गुस्से में थे। शुक्रवार सुबह मृतकों के परिजन थाने पहुंचे। मुंशीलाल की पत्नी बीना व बिल्लू की पत्नी गीता ने पुलिस से कहा, परिवार में पति ही खाने कमाने वाले थे, उनकी मौत के बाद हमारा सब कुछ लुट गया। मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने एक तहरीर भी लिखवाई। बिल्लू की पत्नी गीता देवी की ओर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

000

पुलिस सब जानती

हाईवे जाम होने के बाद पुलिस करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची। पहले दो दरोगा फिर एक घन्टे बाद इंस्पेक्टर बिलसंडा मौके पर पहुंचे। पुलिस पहुंचते ही गुस्साए परिजन पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद ही पुलिस को वाहन का पूरा पता चल गया। पर पुलिस अंधेरे में रखी रही। मुकदमा भी अज्ञात में दर्ज किया। आरोप लगाया, पुलिस पेट्रोल पंप के अलावा कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज देख चुकी है। जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ वो मिल में गन्ना डालकर वापस आ रहा था, ऐसा परिजनों ने पुलिस के सामने आरोप लगाए।

000

नेपाल जाने वाले यात्री फंसे

हाईवे जाम होने से शाम के वक्त बरेली से रूपेडिया डिपो की बस भी फंस गई। इसमें नेपाल जाने वाले यात्री परेशान होते रहे। पलिया, खुटार, बंडा, गोला समेत दूरदराज तक जाने वाले यात्री परेशान रहे। गुस्साए परिजनों ने बाइक तक नहीं निकलने दी। हालांकि पुलिस ने जाम लगाने वालों की भी वीडियोग्राफी की गई।

000

वर्जन

परिजनों से बात की गई है। उन्होंने घटना को लेकर पुलिस को एक और तहरीर दी है जिसमें वाहन व उसके स्वामी का जिक्र किया है। जांच की जा रही है। दर्ज मुकदमे में इसको शामिल कर लिया जायेगा। परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी।

डा. प्रतीक दाहिया सीओ बीसलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें