Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna NewsNo Helmet No Petrol Rule Enforced in Kushinagar to Curb Road Accidents

बिना हेलमेट बाइक चालकों को नहीं मिल रहा पेट्रोल, हो रही बहस

Padrauna News - कुशीनगर में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पेट्रोल न देने का आदेश लागू किया गया। इससे बाइक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, और हेलमेट की बिक्री में वृद्धि हुई। पुलिस भी बिना हेलमेट बाइक चालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाTue, 28 Jan 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
बिना हेलमेट बाइक चालकों को नहीं मिल रहा पेट्रोल, हो रही बहस

कुशीनगर। सड़क हादसे रोकने के लिए नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश दिए जाने का सोमवार को जबरदस्त असर रहा। पडरौना शहर से लगायत जिले के सभी पेट्रोलपंपों पर संचालकों ने बिना हेलमेट बाइकचालकों को पेट्रोल देने से मना कर दिया। इस वजह से ऐसे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। कहीं-कहीं पेट्रोलपंप कर्मियों से कहासुनी और पेट्रोलपंप संचालकों से बहस भी हुई। ओवरस्पीड, ओवरलोड, नशे की हालत में बाइक चलाने सहित विभिन्न कारणों से सर्वाधिक हादसे बाइकसवारों के साथ हो रहे हैं। हेलमेट न पहने होने के कारण सिर में गंभीर चोट आने से ज्यादातर बाइकचाललकों व बाइकसवारों की मौत हो जा रही है, जिससे हंसते-खेलते परिवार बिखर जा रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए गणतंत्र दिवस से ही पेट्रोलपंप संचालकों को सख्त आदेश दिया गया है कि बिना हेलमेट किसी बाइकचालक को पेट्रोल न दिया जाए। इसका असर सोमवार को देखने को मिला। पडरौना शहर के नौका टोला में रामकोला रोड के किनारे स्थित पेट्रोलपंप पर बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने पहुंचे बाइकचालकों को सीधे मना कर दिया गया। बाइकचालकों के आग्रह पर भी पेट्रोलपंप कर्मी नहीं माने, जिसकी वजह से अधिकांश लोगों को बिना पेट्रोल लिए ही वापस जाना पड़ा। कुछ ने अपनी जान-पहचान वाले या हेलमेट पहने बाइकचालकों से मांगकर बाइक में तेल भरवाया। इसी तरह सोहरौना स्थित पेट्रोलपंप पर वही बाइकचालक लाइन में खड़े दिखे, जो हेलमेट पहने हुए थे। बाकी लोग वापस लौट जा रहे थे। कमोबेश यही स्थिति अन्य पेट्रोलपंपों पर भी रही।

सख्ती शुरू होने के बाद बढ़ गई हेलमेट की बिक्री

पेट्रोलपंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना कर दिए जाने के कारण इसकी बिक्री बढ़ गई है। हेलमेट की दुकानों पर पहुंचकर लोग हेलमेट खरीदने लगे हैं। जो लोग बिना हेलमेट चलने पर चालान कटने के बाद भी हेलमेट नहीं खरीदे, वे पेट्रोल न मिलने के कारण हेलमेट खरीद रहे हैं। इसके चलते अब हेलमेट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है।

आज से बिना हेलमेट वालों का पुलिस करेगी चालान

यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट चलने वाले बाइकचालकों पर मंगलवार से कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश इसी लिए हुआ है कि लोग हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं। इससे खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी। जो लोग बिना हेलमेट बाइक चलाते मिलेंगे, उनका चालान काटा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें