ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Orai News - झांसी कानपुर रेल मार्ग पर एट रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन से चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश उर्फ कल्लू के रूप में हुई, जो शराब के आदी था। उसके परिवार में पत्नी और दो पुत्र...

एट, संवाददाता। झांसी कानपुर रेल मार्ग स्थित एट रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान करके पुलिस ने घरवालों को खबर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार जनता इंटर कालेज के पास निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ कल्लू 35 वर्ष शुक्रवार की शाम अचानक घर से निकल गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। रात में उसका शव एट फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह पानी पूरी की ठिलिया लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। लेकिन शराब के आदी होने के चलते वह कभी भी घर से निकल जाया करता था। उसके दो पुत्र लव व कुश हैं। युवक की मौत से पत्नी पवन कुमार सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।