पिता को मोतियाबिंद की वजह से ड्यूटी पर छोड़ने जाता था बेटा अविनाश
Orai News - कदौरा में एक सड़क हादसे में होमगार्ड बेरेन्द्र कुमार और उनके पुत्र अविनाश की मौत हो गई। पिता-पुत्र ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद शव आधे घंटे तक सड़क पर पड़े रहे।...

कदौरा, संवाददाता। भगवान ये क्या हो गया, जिस आँखों की वजह से पुत्र को पिता के साथ ड्यूटी जाने के लिए साथ मे भेजा करते थे उन्हें क्या पता की एक दिन पिता के साथ पुत्र का भी अंतिम संस्कार करना पड़ेगा। उक्त बात पति और पुत्र के एक साथ शव को देख कर होमगार्ड की पत्नी गीता बार बार बेहोश हो जाती थी। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी होमगार्ड बेरेन्द्र कुमार एवं उसके पुत्र अविनाश की ड्यूटी जाने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। होमगार्ड की 10 दिन पूर्व मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ था जिस पर पुत्र प्रतिदिन ड्यूटी के लिए पिता को अपनी बाइक से थाना कदौरा छोड़ने जाता था। शुक्रवार को रात में भी वो पिता को ड्यूटी पर छोड़ने जा रहा था तभी कठपुरवा और बबीना के बीच में कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही मृतक होमगार्ड की पत्नी गीता को हुई तो वो बार बार बहोश हो जाती थी।
आधा घंटे तक पिता पुत्र पड़े रहे सड़क पर
कदौरा। थाना क्षेत्र के ग्राम कठपुरवा व बबीना के बीच आधी रात हुए सड़क हादसे मे पिता पुत्र का शव लगभग आधा घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा। क्योंकि घटना के बाद जब थाने से मृतक के घर होमगार्ड के ड्यूटी पर न पहुंचने की जानकारी चाही तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो वही पुलिस ने भी रास्ते में खोज शुरू की तभी सड़क पर दोनों के शव देख कर पुलिस उन्हें सीएचसी ले कर आई जहाँ डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शादी से लौट रहे थे कार सवार
कदौरा। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी होमगार्ड व उसके पुत्र को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक शराब के नशे में बताया जा रहा है बताया जाता है कि एक शादी समारोह में उक्त गाड़ी में आधा दर्जन लोग सवार हो कर आए थे घटना के बाद सभी लोग गाड़ी से कूद कर फरार हो गए है पुलिस ने गाड़ी मालिक का नाम कर लिया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।