Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTeen Commits Suicide Over Low Exam Scores in Urai Police Investigate

अंक कम आने पर इंटरमीडिएट के छात्र में फांसी लगाकर दी जान

Orai News - उरई के मोहल्ला बघौरा में एक इंटरमीडिएट छात्र राम सिंह ने परीक्षा में कम अंक आने पर आत्महत्या कर ली। घर पर अकेले होने के कारण उसने फांसी लगाई। राम के माता-पिता को घटना की जानकारी मिलने पर वे बेहद दुखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 27 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
अंक कम आने पर इंटरमीडिएट के छात्र में फांसी लगाकर दी जान

उरई, संवाददाता। शहर के मोहल्ला बघौरा में इंटरमीडिएट में अंक कम आने पर छात्र ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के वक्त छात्र घर पर अकेला था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह का एकलौता पुत्र 18 वर्षीय राम सिंह इंटरमीडिएट का छात्र था। परिजनों ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद पता चला कि राम सिंह के 76% अंक आए हैं जिससे वह संतुष्ट नहीं था। उसने मुहल्ला बघौरा में अपने मकान पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। राम सिंह के पिता अनिरुद्ध सिंह कई वर्षों से कानपुर में रहकर नौकरी करते हैं वही राम सिंह भी शिक्षा ग्रहण करता था। घटना की जानकारी उनके माता-पिता को मिली तो इकलौते पुत्र की अनायास मौत हो जाने पर मां लाली देवी एवं पिता का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें