तहसीलदार के समक्ष समाधान दिवस में छह मामले प्रस्तुत, दो का निस्तारण
Orai News - कालपी में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी और तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर 6 मामलों में से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी मामलों को...

कालपी, संवाददाता। कोतवाली कालपी में प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की मौजूदगी तथा तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 6 मामले प्रस्तुत किए गए। जिसमें दो मामलों को मौके पर निसारित कर दिया गया। जबकि अन्य मसलों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें मौके पर भेजी गई है। शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित मामलो को लेकर शिकायते प्रस्तुत की गई है। मोहल्ला आलमपुर निवासिनी महिला छिद्दन ने विपक्षियों के खिलाफ घर का फर्जी बैनामा करने की शिकायत की। सगीर अहमद अंसारी निवासी मोहल्ला दमदमा ने घर के में गेट में विपक्षी के द्वारा आनें जाने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। ग्राम प्रधान सरसेला ने ग्राम समाज की जमीन को नुकसान पहुंचाने के दर्ज मुकदमे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। पत्नी अब्दुल अजीज ने शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि उसका पति दिव्यांग एवं नेत्रहीन है तथा ससुराल पक्ष देवर आदि लोग ढाई लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करके प्रताड़ित कर रहे हैं। ग्राम मैनपुर निवासिनी रेखा देवी ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया करके 20 अप्रैल 2022 को उसकी शादी बड़ी मनकी थाना कुरारा जिला हमीरपुर में संपन्न हुई थी। लेकिन पति एवं नन्द तथा ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि समाधान दिवस में प्रस्तुत चार शिकायतों में से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है अन्य मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद कालपी के राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह , उपनिरीक्षक वृज नंदन सिंह, कानूनगो राजेन्द्र प्रजापति, प्रमोद दुवे,विभा, राघवेन्द्र निरंजन, प्रशांत गौतम,पल्लवी श्रीवास्तव ,हरगोविंद,मोनू, रवि कुमार संजय के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
दो शिकायतों में एक का हुआ निपटारा
माधौगढ़। कोतवाली परिसर में सीओ राम सिंह व कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दो शिकायतें आई। एक का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान सदींप कुमार सिंह,कल्लू सिंह,राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।