गुलौली गोकशी मामले में दो आरोपितों पर एनएसए
Orai News - गुलौली गौकशी मामले में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया है। जेल में बंद आरोपितों को नोटिस तामील कराया गया। 30 मार्च को हुई छापेमारी में एक युवक को गिरफ्तार...

कालपी, संवाददाता। गुलौली गौकशी मामले में पुलिस की कडी़ कार्यवाही सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को इसका नोटिस जेल में बन्द दोनों गौकशो को तामील भी करा दिया गया है। गौरतलब हो कि गत 30 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलौली में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने वहां से एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा गोमांस के साथ मौके से दो गोवंश भी बरामद किए थे हालाकि अन्य आरोपी जंगल और अंधेंरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे थे। हालाकि पुलिस ने इस मामले मे मौके से पकड़े गए सिकन्दर खाँ पुत्र अतर खाँ समेत आठ नामजदों के खिलाफ गोवध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था लेकिन गोकशी की घटना की जानकारी पाते ही हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गए थे जिसके लिए उन्होंने एसडीएम सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौँपा था और रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी जिस पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था और पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में लग गई थी और कुछ ही दिनों में पुलिस कार्रवाई के डर से छह गोकश अदालत मे समर्पण कर जेल चले गए थे हालांकि अभी एक आरोपित फरार चल रहा है लेकिन पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई के लिए लग गई थी और हिन्दू संगठन के लोगों को आश्वस्त किया था कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के अनुसार जेल में बन्द सिकंदर खा तथा सैय्याज अली के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू हो गई जिसके तहत शुक्रवार शाम उन्हें जेल में नोटिस तामील करा दिया गया है उनके अनुसार अन्य आरोपितों के खिलाफ भी एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।