पराली जलने का क्रम बदस्तूर जारी, फिर लगी कोटरा क्षेत्र में आग
Orai News - कोटरा क्षेत्र के गांव बिनौरा और खदानी में अज्ञात द्वारा पराली जलाने से भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी प्रभावित हुई और एक कर्मचारी झुलस गया। आग पर काबू पाने में दो से तीन...

कोटरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र कोटरा अन्तर्गत आने वाले गांव बिनौरा और खदानी तथा कोटरा की सीमा में लगने वाले मौजा ललपुरा में किसी अज्ञात के द्वारा पराली जलाई गई जिससे भीषण आग लग गई आग इतनी विकराल थी कि फायरबिग्रेड की तीन तीन मशीनों को लगाया गया। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई और एक कर्मचारी भी मामूली रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए ले जाया गया। थाना प्रभारी विमलेश कुमार जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और आग की विकराल स्थिति को देखते हुए फायर बिग्रेड को बुलाया गया तब कहीं दो तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन इसी बीच फायरबिग्रेड का एक कर्मचारी मशीन सहित आग में बुरी तरह झुलस गया तथा और मशीन भी जल गई। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कोटरा के कृषक शिशुपाल उर्फ छुन्ना, शान मुहम्मद, वहीं खदानी निवासी कृषक राम जी , वीरेन्द्र दाउ, अमर सिंह, बाबा जी तथा अशोक निरंजन आदि का लगभग बीस बीस बीघा का भूसा जल कर राख हो गया। अभी महज दो दिन पहले ही इसी क्षेत्र के ग्राम पुर में पराली से ही भीषण आग लगी थी जिसमें करीब 6 लोगों के रिहायशी घर जल गए थे। जहां पुलिस के लिए लगातार आग लगना चुनौती बना तो वहीं किसानों ने भी भारी आक्रोश देखने को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।