Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMandatory Aadhaar Authentication for Scholarship Scheme Sunday Office Open

छात्रवृत्ति के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी

Orai News - पूर्व दशम एवं दशमेात्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत सभी प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। इस कारण समाज कल्याण विभाग रविवार को भी खुला...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 26 Oct 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on
छात्रवृत्ति के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी

पूर्व दशम एवं दशमेात्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत सभी प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। इसको देखते हुए रविवार को भी समाज कल्याण विभाग खुला रहेगा। ऐसे में प्रधानाचार्य रविवार को भी कार्यालय में ईकेवाईसी करा सकेंगे। इस वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं की ईकेवाईसी को अनिवार्य किया है। इसके बाद संबंधित संस्था के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी का आधार प्रमाणीकरण कराना जरूरी है अन्यथा की स्थिति में छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसको देखते हुए समाज कल्याण विभाग का दफ्तर रविवार को भी खुला रहेगा। समाज् कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने सभी शैक्षिक संस्थाओं के प्रधानाचार्याें से अपील की है कि वह समय से केवाईसी एवं आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कराएं जिससे बाद में परेशानी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें