भूरेश्वर महादेव मन्दिर में लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम-एसपी ने संभाली कमान
Orai News - उरई में महाशिवरात्रि पर्व के लिए भूरेश्वर महादेव मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। डीएम और एसपी ने श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। 850 साल पुराना मंदिर लाखों भक्तों के लिए...
उरई। संवाददाता जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत थाना गोहन क्षेत्र के ग्राम सरावन में स्थित भूरेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में लगने वाले मेले का स्थलीय भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं के लिये की गयी व्यवस्था के सम्बन्ध में जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था में जो भी कमियां मिलीं उनको जल्द दूर कर लेने का निर्देश दिया गया।
हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सरावन पंचायत में स्थित भूरेश्वर शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए तैयार है। 850 साल पुराना मंदिर अपनी अनूठी मान्यताओं और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने लाखों भक्तों की सुविधा के लिए इंतजाम किए हैं, ताकि जलाभिषेक और दर्शन सुगमता से संपन्न हो सकें। इस बार भी महाशिवरात्रि से होली तक चलने वाला पारंपरिक पशु मेला और घुड़सवारी रेस आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मंदिर परिसर में व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए महिला और पुरुष भक्तों को बारी-बारी से प्रवेश दिया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु और कांवरिया भी शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचेंगे। इसी के मद्देनजर डीएम राजेश कुमार पांडे और एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंदिर परिसर का निरीक्षण किया वहां लग रही दुकानों को लेकर और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के संबंध में मेला आयोजिकों से बात की। इसके अलावा मौजूद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने की कड़ी हिदायत दी।
हजारों लोगों की जुटती है भीड़
उरई। मेले का आयोजन एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाता है। जो कई दिनों तक चलता है। आसपास के करीब एक सैकड़ा गांव के लोग इस मेले में पहुंचते हैं। रोजाना भीड़ बढ़ती जाती है। खरीदारी के साथ रोजाना होने वाले कार्यक्रम में लोग भाग लेते हैं। आसपास गांव के साथ प्रदेश के कई जिलों से दुकानदार यहां पहुंचते हैं।
महाशिवरात्रि में पशु मेला लोगों के लिए आकर्षण
उरई। महाशिवरात्रि के साथ ही यहां शुरू होने वाला पशु मेला भी लगता है। मेले में दुधारू नस्ल की गाय, भैंस, घोड़े घोड़ियां बिक्री के लिए लाई जाती हैं। मेले का विशेष आकर्षण घोड़ा-घोड़ी कदम ताल और घुड़सवारी रेस प्रतियोगिता होती है, जो दर्शकों को रोमांचित करती है। मेला आयोजक दीवान प्रद्युम्न सिंह जूदेव और वीरेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन हर साल भव्यता के साथ संपन्न होता है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।