न्यायिक एडीएम ने आटा के पार्कों का किया औचक निरीक्षण, डीएम को सौपेंगे रिपोर्ट
Orai News - कस्बा आटा में तीन पार्कों की स्थिति को लेकर ‘हिंदुस्तान’ अखबार में प्रकाशित खबर के बाद, न्यायिक एडीएम योगेंद्र सिंह ने पार्कों का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्कों की सफाई और उपकरणों की स्थिति को सराहा।...

आटा, संवाददाता। कस्बा आटा में बने तीन पार्कों और बंधी निर्माण की खबर आपके अपने अखबार ‘हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। डीएम के निर्देश पर न्यायिक एडीएम ने तीनों पार्कों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था अच्छी मिली। प्रधान सचिव से जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा की इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आटा में पार्कों की हालत बद से बदतर थी। जिसको लेकर आपके अपने अखबार दैनिक ‘हिंदुस्तान ने 19 अप्रैल के अंक में खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद बीडीओ कदौरा अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर प्रधान पार्क के टूटे उपकरणों को सही कराकर उसकी सफाई कराई गई थी। वही डीएम के निर्देश पर शनिवार को न्यायिक एडीएम योगेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया। प्रकाशित खबर की कटिंग के आधार उन्होंने सबसे पहले प्रधान पार्क देखा। जहाँ उन्हें सभी उपकरण सही मिले। साफ सफाई को लेकर प्रधान सचिव को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने लाल हरदौल उपवन का निरीक्षण किया। पौधों की देखरेख के साथ साथ उन्होंने तालाब को भी देखा। तालाब में तैयार रही बदखे के खाने की व्यवस्था के निर्देश दिए। पार्क की निशुल्क सेवा में लगे रामु यादव ने एडीएम से खाने की व्यवस्था की गुहार लगाई। इसके बाद उन्होंने नए पार्क व आर आरसी सेंटर के बंधी निर्माण को देखा। नए पार्क में उपकरणों को लेकर चल रहे काम को देखा। जिसको लेकर प्रधान ने बताया कि पार्क के निर्माण का उद्देश्य सिर्फ बच्चो के खेलकूद का स्थान के साथ साथ गरीब जो अपने बच्चों की शादी के लिए गेस्टहाउस करने में पैसे खर्च करते है वो बचेंगे। जिसको लेकर एडीएम ने प्रशंशा की। एडीएम ने बताया कि जाँच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।इस मौके पर प्रधान रामकुंवर,सचिव पवन सोनी,प्रधान प्रतिनिधि रवींद्र कुमार , माता प्रसाद फौजी , कामता प्रसाद,सिद्धार्थ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
साहब पार्क में लगे पौधों की सेवा करते है लेकिन भीख मांगकर खाना पड़ रहा
आटा। लाला हरदौल उपवन का जब न्यायिक एडीएम ने निरीक्षण किया तो वहाँ निशुल्क पार्क की सेवा में लगे रामु यादव ने अपना दर्द बयां किया कहा कि साहब दिन रात पार्क की सेवा में लगे रहते है पौधों में पानी देते है। लेकिन जब पेट भरने की बात आती है तक भीख मांगकर खाना पड़ता है। एडीएम ने उसका नाम लिखकर आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।