कृत्रिम अंगों के लिए विभागीय पोर्टल पर आवेदन करें पात्र
Orai News - - आवेदन के लिए दिव्यागता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी - शहरी क्षंत्र में 56460 व ग्रामीण क्षेत्र में 46080 से अधिक न हो वार्षिक आयउरई।संवाददाता दिव

उरई, संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पात्र दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर विभाग द्वारा पात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। कृत्रिम अंग या उपकरण वितरण के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। इसमें ऐसे पात्र दिव्यांग जिन्हें कृत्रिम अंगों सहायक उपकरणों ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, स्मार्ट केन, वैशाखी, कान की मशीन एवं छड़ी की आवश्यकता हो वह विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तकीकरण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि या आयु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कशीट, पहचान प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र शहरी क्षेत्र-56,460 वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र में 46,080, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, प्रस्तुत करना जरूरी है। विरूतृत जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।