Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFight Breaks Out Among Students Over Momos in Jalaun Video Goes Viral

मोमोज खाने को लेकर छात्राओं के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

Orai News - जालौन के पिंक बूथ के पास छात्राओं के बीच मोमोज खाने को लेकर विवाद हुआ। बहस के बाद हाथापाई हुई, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गए। एक राहगीर ने घटना का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 27 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
मोमोज खाने को लेकर छात्राओं के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

जालौन, संवाददाता।जालौन कस्बे के पिंक बूथ के पास शुक्रवार शाम को कोचिंग की छात्राओं के बीच मोमोज खाने को लेकर हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया और देखते ही देखते उनमें लात घूसा चलने लगा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसकी पुष्टि आपका अपना हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। फिलहाल मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। शुक्रवार शाम को कस्बा जालौन में कोचिंग से लौट रही छात्राएं पिंक बूथ के पास स्थित फास्ट फूड स्टॉल पर मोमोज खा रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हो गई। बहस ने तुरंत उग्र रूप ले लिया। छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं। थप्पड़ और लात-घूंसे भी चले। स्थानीय लोगों ने छात्राओं को रोकने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं मानीं। किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही पिंक बूथ चौकी से महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रशासन से छात्राओं की काउंसलिंग कराने को कहा है। पिंक बूथ पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी घटना दोबारा हुई तो छात्राओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें