विद्यालयों के निरीक्षण में छात्रों की संख्या कम मिलने पर डीआईओएस ने जताई नाराजगी, दी चेतावनी
Orai News - उरई में डीआईओएस ने माध्यमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति और साफ-सफाई की स्थिति पर नाराजगी जताई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों में बच्चों की...

उरई। संवाददाता। माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था, बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति का हाल जानने को डीआईओएस ने इंटर कॉलेजों स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कहीं स्कूलों में साफ सफाई न मिलने और बच्चों की बेहद कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाने के सख्ती से निर्देश दिए। शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने वैदिक इंटर कॉलेज सोमई का निरीक्षण किया। यहां मौके पर समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित मिले, लेकिन बच्चों की संख्या यहां बेहद कम मिली। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नाराजगी जताते हुए विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। वही राजकीय हाईस्कूल जमरोही खुर्द का डीआईओएस ने निरीक्षण किया। विद्यालय में स्टाफ तो मौके पर पूरा मिला, जबकि मौके पर 30 बच्चे उपस्थित मिले। लेकिन साफ सफाई व्यवस्था बेहद गड़बड़ मिली। इस पर डीआईओएस ने गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसी क्रम में श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना के निरीक्षण में नामांकन के सापेक्ष छात्र छात्राओं की संख्या कम मिली। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रगुप्त मौर्य को बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने निर्देश दिए। इस दौरान महेश द्विवेदी सर, अमित द्विवेदी समेत समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।