Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCollege Student Found Unconscious Dies After Treatment Father Demands Justice

दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने छात्रा की मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की

Orai News - उरई की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा 17 अप्रैल को संदिग्ध हालत में खेत में मिली थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 27 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने छात्रा की मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की

उरई, संवाददाता। कॉलेज पढ़ने गई बीए तृतीय वर्ष की छात्रा बीती 17 अप्रैल को संदिग्ध हालत में खेत में अचेत अवस्था में पड़ी मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका डकोर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज भेजा था जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई थी। पुलिस ने उसकी परिजनों को तहरीर पर 10 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कि जिस पर पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने और आरोपी को गिरफ्तारी की मांग की है। चुर्खी थाना क्षेत्र के विनोरा वेद गांव निवासी महेंद्र पाल ने मुख्यमंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री शहर के महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। गांव से वह अपनी स्कूटी से कॉलेज पढ़ने जाती थी। बीती 17 अप्रैल को की सुबह वह कॉलेज के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह डकोर कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली रोड पर खेत में अचेत अवस्था में पड़ी मिली थी। उसकी स्कूटी भी सड़क पर खड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे स्वास्थ्य केंद्र डकोर पहुंचाया था। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। सूचना पर मेडिकल कॉलेज जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उसका मोबाइल स्कूटी अपने कब्जे में ले लिया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस ने 10 दिन जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पिता ने आरोप लगाया कि हमीरपुर जनपद गहरौली गांव निवासी युवक उसकी पुत्री को बहला कर ले गया था और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया था जिससे उसकी पुत्री की मौत हो गई। पुलिस ने अभी तक ना तो रिपोर्ट दर्ज की नहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिससे पीड़ित परिवार परेशान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें