Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsAwareness Program on 1200 MW Solar Park Project Held for Farmers in Bundelkhand

1200 मेगावाट सोलर पार्क परियोजना से होगा क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास

Orai News - उरई में ग्राम जायघा के आदर्श बारात घर में बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड द्वारा 1200 मेगावाट जालौन सोलर पार्क परियोजना के लिए किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
1200 मेगावाट सोलर पार्क परियोजना से होगा क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास

उरई। ग्राम जायघा स्थित आदर्श बारात घर में आज बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड द्वारा 1200 मेगावाट जालौन सोलर पार्क परियोजना के निर्माण के लिए किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी, माधोगढ़ मनोज कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी देना तथा उनकी शंकाओं का समाधान करना था।अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग ले रहे किसानों के प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्हें परियोजना की प्रक्रिया, भूमि उपयोग, मुआवजा एवं दीर्घकालिक लाभों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बुन्देलखण्ड सौर ऊर्जा लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि अभी 1267 कृषकों की 904 एकड़ भुमि के लीज किराये हेतु लगभग 3.10 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।इस अवसर पर यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड के उप महाप्रबंधक श्री बृजेश शर्मा, प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य बीएसयूएल एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें