म्यांमार से बंधन मुक्त होकर आए युवक ने कराया मुकदमा दर्ज
Muzaffar-nagar News - म्यांमार से बंधन मुक्त होकर आए युवक ने कराया मुकदमा दर्ज

म्यांमार से बंधन मुक्त होकर आए युवक ने कंपनी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि टाइपिंग जॉब दिलाने के नाम पर उसे क्रिप्टो करेंसी के गोरखधंधे में डाल दिया गया था। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी जावेद त्यागी पुत्र नसीम अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टेलीग्राम आईडी से विदेश में टाइपिंग जॉब करने का मैसेज आया था। आने जाने का खर्चा भी कंपनी का बताया गया। इसी आईडी पर थाईलैंड का एक टिकट प्राप्त हुआ तो वह थाईलैंड चला गया। थाईलैंड से कुछ लोग उसे म्यांमार ले गए और वहां कंपनी वालों ने टाइपिंग के काम में न लगाकर क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने के नाम पर झांसा देकर फ्रॉड के काम पर लगा दिया। उसे वहां पर बंधक बनाकर रखा गया। करीब तीन माह म्यांमार में फंसे रहने के बाद म्यांमार आर्मी ने उसे बंधन मुक्त कराया। उसे वापस भारत भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।