Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsYoung Man Commits Suicide Over Betrayal in Love and Alleged Financial Exploitation

प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर युवक ने जहर खाया, मौत

Muzaffar-nagar News - - सुसाइड नोट में युवक ने अपनी प्रेमिका ओर उसके दोस्त पर लाखों की नगदी लेने का भी लगाया आरोप महत्वपूर्ण...प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर युवक ने जहर खा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
 प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर युवक ने जहर खाया, मौत

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने जिसके साथ अपनी जिंदगी बिताने का सपना देखा था जब उसका असली रूप सामने आया तो गत दिवस मौत को गले लगा लिया। युवक ने घर में रखा जहरीली पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के मोबाइल में मिले सुसााइड नोट को परिजनों ने पढा तो वो भी दंग रहे गए। युवक ने अपनी प्रेमिका व उसके दोस्त पर प्रेम जाल में फंसाकर लाखों की नगदी लूटने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट के बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर युवती व उसके दोस्त पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के भंगेला निवासी भगवान दास के पुत्र अमन सिंह का पिछले कई वर्षो से मध्यप्रदेश निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की फोन पर बाते होती रहती थी। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका ने कई बार अमन सिंह से रुपये भी लिए लेकिन जब उसको पता चला कि जिस युवती से वो प्रेम करता है उसका एक दोस्त और भी है। उस युवक के कहने पर प्रेमिका उससे रूपये ऐंठ रही है। प्रेम प्रसंग के चलते युवती के सामने कई बाद शादी करने की बात भी कही गई लेकिन उसने मना कर दिया। अमन को जब प्रेमिका की सच्चाई पता चली तो उसने दो दिन पूर्व अपने घर में ही रात में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने युवक के मोबाइल की जांच पडताल की तो उसमे एक सुसाइड नोट लिखा हुआ था जिसमे युवक ने अपनी प्रेमिका व उसके दोस्त पर प्रेम जाल में फंसाकर लाखों रूपये ऐठे जाने के बारे में लिखा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।

--

प्रेमिका व उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी

सुसाइड नोटके बारे में जानकारी होने पर परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंच कर मृतक की प्रेमिका ओर उसके साथी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है कि युवती व उसके दोस्त ने अमन को इतना मजबूर कर दिया कि उसने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें