Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWoman and Doctors Defraud Cousin of 6 25 Lakhs in Kidney Transplant Scam

किडनी प्रत्यारोपण के नाम पर 6.25 लाख रुपये हड़पे

Muzaffar-nagar News - एक महिला ने अपने दामाद और डॉक्टरों के साथ मिलकर अपनी चचेरी बहन से किडनी प्रत्यारोपण के नाम पर 6.25 लाख रुपये ठग लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने किडनी देने से मना कर दिया और पैसे मांगने पर पीड़ित को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
 किडनी  प्रत्यारोपण के नाम पर 6.25 लाख रुपये हड़पे

एक महिला ने अपने दामाद व डाक्टरों के साथ मिलकर चचेरी बहन से किडनी प्रत्यारोपण के नाम पर 6.25 लाख रुपये से हडप लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने किडनी देने से इंकार कर दिया। पैसे मांगने पर आरोपियों ने पीडित को धमकी दी है। खालापार थाने में तहरीर के आधार पर दो डाक्टरों, लैब संचालक समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला योगेंद्रपुरी निवासी अधिवक्ता इनाम इलाही की पुत्रवधु नसीमा पत्नी सुहेल त्यागी की किडनी खराब है। उसे सप्ताह में दो बार डायलीसिस चल रहा है। आरोप है कि मेरठ के मंगलपांडे नगर गढ रोड पर उसका रिश्तेदार दानिश सहारा पैथलाजी लैब का संचालक है। मार्च 2024 में दानिश व उसकी सास आशय पत्नी हसरत निवासी किठौर मेरठ घर पर आए थे। आशय उसकी पुत्रवधु की चचेरी बहन है। आशय ने उसकी पुत्रवधु को अपनी किडनी देने की बात कही थी। इसके लिए मेरठ निवासी चिकित्सक डा. वैभव द्वारा प्रत्यारोपण का प्लान समझाने का झांसा दिया। प्रत्यारोपण के लिए 30 लाख रुपये का खर्च बताया गया। आरोप है कि डा. वैभव, लैब संचालक दानिश, महिला आशय और डाक्टर जूनियर असस्टिेंट महिला ने गुर्दा प्रत्यारोपण के बारे में बताने के लिए उसके घर पर आए और दस लाख रुपये एडवांस मांगें। अधिवक्ता ने उन्हें तीन लाख रुपये नगद दे दिए। गत 10 अगस्त 2024 को उसकी पुत्रवधु को मेरठ बुलाकर डा. रोहित कुमार गेटवेट क्लीनिक मेरठ व दानिश के भाई आरिफने एक लाख रुपए लेकर पर्चा बनवाकर उसकी पुत्रवधु की जांच कराई। आरोपियों ने पीडित से लगभग 6.25 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने प्रत्यारोपण करने में आनाकानी शुरु कर दी। खालापार पुलिस ने दानिश, डा.आरिफ निवासी सहारा पैथालाजी लैब, मंगल पांडेयनगर, गढ़ रोड मेरठ, दानिश की सास आशय निवासी किठौर, थाना किठौर, मेरठ, डा. वैभव निवासी मेरठ, उसकी अज्ञात महिला असस्टिेंट, डा. रोहित निवासी गेटवेल क्लीनिक, गुरुद्वारा रोड निकट जनता हास्पिटल, मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें