बोले मुजफ्फरनगर : बदला निजाम, अब जलभराव का हो समाधान
Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर : बदला निजाम, अब जलभराव का हो समाधान
नगरपालिका का वार्ड संख्या-41 अब तक ग्राम पंचायत सरवट का हिस्सा रहा, जो करीब दो साल पूर्व हुए सीमा विस्तार के बाद पहली बार शहरी नगरपालिका में शामिल हुआ। पॉश कॉलोनियां देवपुरम व आदर्श कॉलोनी को समाहित किए वार्ड-41 की कुल आबादी करीब 18 हजार है, जिसमें करीब 8,700 मतदाता हैं। नगरपालिका में पहली बार शामिल हुई इन पॉश कॉलोनियों का निजाम पहली बार ग्राम पंचायत से बदलकर शहरी तो हो गया, लेकिन क्षेत्र की टूटी सड़कें व जलभराव की समस्या के साथ ही नाले का अभाव करीब डेढ़ साल बाद भी दूर नहीं हो पाया। ऐसे में स्थानीय लोग पालिका प्रशासन से इन समस्याओं के स्थायी समाधान की उम्मीदें लगाए हुए हैं। --------
टूटी सड़कें व नाले का हो निर्माण, जलभराव से मिले निजात ----
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका का वार्ड संख्या-41 पूर्व में ग्राम पंचायत सरवट का हिस्सा रहा है। करीब दो साल पूर्व इसे सीमा विस्तार के बाद नगरपालिका में शामिल किया गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ी थी कि शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद शायद इस क्षेत्र के हालात सुधर जाएं, लेकिन फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है। वार्ड सभासद हिमांशु कौशिक ने बताया कि उनके क्षेत्र में पॉश कॉलोनी देवपुरम और आदर्श कॉलोनी शामिल हैं। इसके अलावा, अंकित विहार, बचनसिंह कॉलोनी व गढ़ी का भी आंशिक भाग इसी वार्ड में शामिल है। वार्ड की मुख्य समस्या टूटी सड़कें, गंदे पानी का जलभराव और नाले का निर्माण नहीं होना है। दरअसल, इस वार्ड की अधिकांश सड़कें करीब 25 साल पूर्व बनी थीं, जो पूर्व सदर विधायिका सुशीला अग्रवाल के समय में बनवाई गई थीं। इसके बाद से इस क्षेत्र में कभी सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे जो भी सड़कें उस समय बनी थीं, वे सब टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा, करीब 25 साल पूर्व बनी सभी सड़कें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में काफी नीचे चली गईं हैं, जिन पर जरा सी बारिश होते ही वार्ड की सभी मुख्य सड़कों, लिंक मार्ग, मेन रोड आदर्श कॉलोनी व अंदर की मुख्य सड़क सभी पर काफी ज्यादा जलभराव हो जाता है। इसके अलावा, क्षेत्र में एकमात्र नाला लिंक रोड पर है, लेकिन नियमित सफाई न होने के कारण वह हर समस गंदगी से लबालब भरकर चॉक रहता है। इसके चलते नाले का गंदा पानी व कीचड़ अति व्यस्त लिंक रोड पर ही भरा रहता है, जिससे न केवल क्षेत्र में बदबू रहती है, बल्कि संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा रहता है। क्षेत्र में एकमात्र नाला होने के कारण पूरे वार्ड का गंदा पानी निकलने का भी कोई अन्य साधन नहीं है, जिससे अधिकांश सड़कें जरा सी बारिश होने पर ही तालाब का रूप ले लेती हैं। आदर्श कॉलोनी लिंक रोड के साथ ही मुख्य मार्ग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिनमें चलना गड्ढों में चलना प्रतीत होता है। इसके चलते टूटी सड़क पर चलने के कारण पूरे क्षेत्र में धूल उड़ती रहती है, जो लिंक रोड पर रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब है। ऐसे में स्थानीय लोग अब नगरपालिका में शामिल होने के बाद टूटी सड़कों व जलभराव के साथ ही अतिरिक्त नाले के निर्माण की भी उम्मीदें लगाए हुए हैं।
----------
पॉश कॉलोनियों में मकान नंबरों की दरकार ---
मुजफ्फरनगर। शहर की आदर्श कॉलोनी व देवपुरम यूं तो पॉश कॉलोनियों में शुमार हैं, लेकिन यहां लोगों के पते तलाश करना आज भी टेढ़ी खीर है। दरअसल, पूर्व में ग्राम पंचायत सरवट का हिस्सा होने के चलते इस क्षेत्र के मकानों पर नंबर ही नहीं डाले गए। अब नगरपालिका में शामिल हुए लंबा अरसा बीतने के बावजूद अब तक भी इन कॉलोनियों में मकानों को नंबर आवंटित नहीं किए गए हैं। इसके चलते कॉलोनी में आने वाले लोगों को मकान नंबर के स्थान पर स्थानीय लोगों को उनके नामों से ही तलाश करना पड़ता है। सभासद हिमांशु कौशिक का कहना है कि वे कई बार इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन से मकानों को नंबर आवंटित करने की मांग कर चुके हैं। इस बार इस समस्या को उनके द्वारा बोर्ड बैठक में भी रखा जाएगा।
---------
पेयजल आपूर्ति के लिए केवल एक ट्यूबवेल ----
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका वार्ड-41 में पेयजल आपूर्ति ग्राम पंचायत का हिस्सा होने के बावजूद काफी बदहाल है। दरअसल, ग्राम पंचायत का हिस्सा होने के समय से देवपुरम व आदर्श कॉलोनी में पानी की सप्लाई गांधी कॉलोनी की गली नंबर नौ के पास स्थित ट्यूबवेल से होती थी। इसके चलते देवपुरम व आदर्श कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति काफी बदहाल स्थिति में थी। नगरपालिका में शामिल होने के बाद सभासद हिमांशु कौशिक ने बोर्ड बैठक में पेयजल समस्या को उठाया, जिसके बाद देवपुरम स्थित पार्क में पालिका द्वारा ट्यूबवेल की स्थापना कराई गई। इसके बाद पेयजल आपूर्ति में सुधार तो हुआ, लेकिन अभी भी इतने बड़े क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के लिए एकमात्र ट्यूबवेल नाकाफी है।
---------
--- शिकायतें और सुझाव ---
शिकायतें ----
- वार्ड की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिन पर वाहन चलने से दिनभर धूल-गुबार उड़ता रहने से परेशानी होती है।
- वार्ड में जलनिकासी का एकमात्र साधन लिंक रोड स्थित एक ही नाला है, जिसमें पूरे क्षेत्र का पानी आने से गंदगी का आलम रहता है।
- क्षेत्र में करीब 25 साल पहले बनी सड़कें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में घरों से काफी नीची हो गईं हैं, जिससे उन पर जलभराव की स्थिति रहती है।
- पॉश कॉलोनियां होने के बावजूद यहां मकानों पर अब तक नंबर नहीं आवंटित किए गए हैं, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को पता तलाश करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सुझाव ----
- नगरपालिका द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर सुनियोजित तरीके से वार्ड में सड़कों का निर्माण कराना चाहिए।
- जलनिकासी के लिए वार्ड में दो नए नालों के निर्माण की आवश्यकता है, ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
- क्षेत्र में प्रतिष्ठानों के मुकाबले काफी नीची हो गई सड़कों का भराव कराकर पुन: निर्माण कराया जाना चाहिए।
- पॉश कॉलोनियों देवपुरम व आदर्श कॉलोनी में मकानों पर नंबर आवंटित किए जाने चाहिए, ताकि बाहर से आने वाले लोगों के लिए पता तलाश करना आसान हो सके।
---------
इन्होंने कहा ----
नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा हैं। वार्ड 41 की जो भी समस्या हैं, उनका जल्द समाधान कराया जाएगा।
मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगर पालिका
-----------
वार्ड में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वार्ड में सड़कों और अन्य समस्याओं का समाधान कराने के लिए आगामी बोर्ड में प्रस्ताव रखा जाएगा।
हिमांशु कौशिक, सभासद वार्ड संख्या-41
-----------
आदर्श कॉलोनी की मुख्य सड़क टूटी होने के कारण हादसे होते रहते हैं। सड़क पर जलभराव की मुख्य समस्या हैं।
नैतिक बंसल
-----------
गांधी कॉलोनी से विश्वकर्मा चौक पर जाने वाले मुख्य मार्ग में बरसात के समय जलभराव हो जाता हैं। जिससे आने जाने ने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
श्रवण कुमार
----------
वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण समय से साफ-सफाई नहीं हो पाती हैं। वार्ड के नगर पालिका को सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी चाहिए।
महेंद्र सिंह चौहान
----------
नगर पालिका स्तर से वार्ड में मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क का निर्माण कराया जाना चाहिए। पथ प्रकाश की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
पुरूषोतम सिंघल
----------
पानी की निकासी न होने के कारण बरसात में सड़को पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। नालियों की नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए।
आशीष अग्रवाल
-----------
नगर पालिका को वार्ड में पेयजल के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। जर्जर सड़को का निर्माण भी करवाया जाना चाहिए।
नीरज गुप्ता
----------
वार्ड में नियमित सफाई न होने के कारण मुख्य सड़क पर गंदगी जमा हो जाती हैं। सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।
संदीप गुप्ता
----------
वार्ड में पथ प्रकाश के लिए उचित व्यवस्था नगर पालिका की करानी चाहिए। जलभराव की समस्या का भी समाधान होना चाहिए।
आशीष सिंघल
-----------
वार्ड में बिजली के जर्जर पोल जल्द बदले जाने चाहिए। वार्ड में साफ-सफाई भी नियमित होनी चाहिए।
अरुण बंसल
----------
टूटी सड़के व पानी की निकासी न होने के कारण बरसात में जलभराव की समय से झूझना पड़ता हैं। वार्ड में सीवर लाइन बिछवाई जानी चाहिए।
गोपाल अग्रवाल
----------
वार्ड में नगर पालिका को ओपन जिम का निर्माण करवाना चाहिए। जिससे सुबह शाम आसानी से व्यायाम किया जा सके।
सुमित शर्मा
-----------
गलियों में आवारा पशु घूमने के कारण हादसे होते रहते हैं। वाहनों की तेज गति पर नियंत्रण के लिए ब्रेकर बनने चाहिए।
आयुष गुप्ता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।