यूपी बोर्ड दसवीं में दिशा व दिव्यांशी और इंटर में अवनी सैन जिला टॉपर बनी
Muzaffar-nagar News - यूपी बोर्ड दसवीं में दिशा व दिव्यांशी और इंटर में अवनी सैन जिला टॉपर बनी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का बोर्ड परीक्षा परिणाम शुक्रवार का जारी हुआ। 10वीं कक्षा में दिशा व दिव्यांशी यादव 93.67 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अवनी सैन जिला टापर घोषित हुई। जिला टापर बनने के साथ स्कूल टाप करने पर मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। मुजफ्फरनगर में जनपद का परीक्षा परिणाम 88.16 प्रतिशत रहा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर चौतरफा बोर्ड परीक्षार्थियों में उत्साह का माहौल रहा। मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा देने के लिए हाईस्कूल में 28179 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 26119 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें भी 10वीं कक्षा को टाप करने वाली छात्रा शाहपुर के एएनएस राहुल सिंह आरआईसी से दिशा रही, जिसने 600 में से 562 अंक प्राप्त कर सबसे अधिक 93.67 अंक प्रतिशत हांसिल किए। वहीं, शहर के भागवंति सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा दिव्यांशी यादव ने भी 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को टाप किया। जिले में तीसरे स्थान पर खतौली स्थित शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कालेज की छात्रा अतिशबा रही, जिन्होंने 557 अंकों के साथ 92.83 अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही खामपुर के यूनिक इंटर कालेज की छात्रा आयशा ने भी 92.83 अंक प्राप्त कर टाप थ्री में शामिल होने का रिकोर्ड बनाया।
वहीं 12वीं कक्षा के लिए जिले में 27343 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 22867 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 12वीं कक्षा में जिला टापर एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज मंसूरपुर की छात्रा अवनी सैन बनी। अवनी सैन ने 500 में से 442 अंकों के साथ 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर खरड़ स्थित किसान इंटर कालेज के लव गर्ग और बुढ़ाना कलां के राजकीय इंटर कालेज की दीपा रही, जिन्होंने 450 अंकों के साथ 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिले में तीसरे स्थान पर रहने वालों में डीएवी इंटर कालेज के अभिषेक शर्मा ने जगह बनाई। अभिषेक ने 447 अंकों के साथ 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन मेधावियों का जिले की टाप टेन सूची में स्थान होने के साथ विद्यालय को टाप करने पर पुरस्कृत किया गया। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि जनपद का बोर्ड परीक्षा फल बेहतर रहा है। हाईस्कूल प्रदेश में 17वें स्थान पर रहा और 92.69 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं 12वीं के रिजल्ट में जनपद प्रदेश में 26वें नंबर पर रहा, जिसका रिजल्ट 83.16 प्रतिशत रहा है। जनपद का ओवरआल परीक्षा फल 88.16 प्रतिशत रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।