दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर में इंटर में अन्नू व हाईस्कूल में तनिश प्रथम
Muzaffar-nagar News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2025 के इण्टर और हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किए। दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज का विज्ञान वर्ग में 96.66% और कॉमर्स वर्ग में 88.52% परिणाम रहा। इंटरमीडिएट...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इण्टर और हाईस्कूल 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिनमें नई मंडी स्थित दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज के विज्ञान और कॉमर्स वर्ग के परीक्षा परिणाम 93.38 प्रतिशत रहा। इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 96.66 प्रतिशत और कॉमर्स वर्ग का परीक्षा परिणाम 88.52 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान अन्नु गोस्वामी 79.8 प्रति., द्वितीय प्रज्ञा सैनी 79.4 प्रति., तृतीय अदिति सिंह 79.2 प्रति., चतुर्थ शैली 78.8 प्रति. एवं पांचवा स्थान सूर्य प्रताप सिंह ने 77.0 प्रति. अंक प्राप्त किए। विद्यालय में हाईस्कूल में प्रथम स्थान तनिश पाल 90.33 प्रति., द्वितीय प्रबल कुमार 85.5 प्रति., तृतीय तानिया 84.6 प्रति., चतुर्थ युवराज सिंह 84.33 प्रति. एवं पांचवा स्थान मानसी ने 82 प्रति. अंक प्राप्त किए। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंद्रभान ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।