Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTragic Road Accident in Ratnpuri Uncle and Nephew Killed 8-Year-Old Injured

सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, बच्ची गंभीर

Muzaffar-nagar News - सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, बच्ची गंभीर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 23 Feb 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, बच्ची गंभीर

रविवार की सुबह रतनपुरी थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि एक आठ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक के रिश्तेदार की ओर से गाड़ी चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है। शामली निवासी दीन मोहम्मद पुत्र सुलतान रविवार को बाइक से अपने भतीजे शहजाद पुत्र वली मोहम्मद व आठ साल की लड़की इनाया के साथ सठेडी गांव में हुई रिश्तेदारी में मौत में शरीक होने घर से निकला था। सुबह आठ बजे रतनपुरी थाने से चंद कदमों की दूरी पर काली नदी के समीप पहुंचा तो सामने से तेज गति से आई डीसीएम गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि घायल बच्ची की गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदार बागपत के गांव सरकोंद निवासी मुश्ताक पुत्र इकरामूदीन ने गाड़ी चालक के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें