Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTragic Death of Young Man in Tractor Accident in Puththi Ibrahimpur

ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आकर युवक की मौत

Muzaffar-nagar News - गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर में 32 वर्षीय मोहम्मद रिजवान की ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। रिजवान ट्रैक्टर लेकर जुताई करने जा रहा था, जब उसने ब्रेक लगाने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 11 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आकर युवक की मौत

गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी एक युवक की अनियंत्रित ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया। रामराज थानाक्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद रिजवान पुत्र जाकिर मंगलवार को अपना ट्रैक्टर लेकर जुताई करने के लिए जंगल की ओर जा रहा था इस जैसे ही वह गांव के मदरसे के निकट पहुंचा तो वहा एक घेर के चबूतरे को बचाने के प्रयास रिजवान से ट्रैक्टर के ब्रेक लगाने के बजाय एक्सीलेटर पर पैर रखा गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और रिजवान ट्रैक्टर से नीचे गिरकर पहिये के नीचे आ गया जिससे ट्रैक्टर का टायर ऊपर से उतर गया तथा रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। तथा रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुच गए तथा बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवक के शव को अपने साथ ले गए तथा गांव के कब्रिस्तान में युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें