Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSudden Rainfall Brings Relief from Heatwave in the City

बारिश ने फिर से बदला मौसम

Muzaffar-nagar News - सुबह पांच बजे बूंदाबांदी के साथ झमाझम हुई बारिशबारिश ने फिर से बदला मौसमबारिश ने फिर से बदला मौसमबारिश ने फिर से बदला मौसम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 20 Feb 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
बारिश ने फिर से बदला मौसम

शहर में पिछले कुछ दिनों से दिन में मौसम अत्यधिक गर्म होने लगा था। दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही थी। गुरुवार को सुबह अचानक मौसम बदल गया और झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से एक बार फिर से ठंडक का अहसास हो गया है। गुरुवार की अल सुबह करीब 5 बजे से मौसम खराब होने के बाद हल्की बारिश होने लगी। कुछ समय बाद ही आसमान में बादलों की तेज गर्जना के साथ झमाझमÓबारिश हुई, जो सुबह 9 बजे तक लगातार होती रही। तेज बारिश होने के कारण सुबह के समय अपने काम पर जाने वाले लोग छाता लेकर सड़कों पर वाहन व साइकिल तथा पैदल जाते दिखे। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि दिन में कई बार हल्की बारिश भी हुई और आसमान में कभी बादल छा जाते तो कभी सूरज निकल आता। पूरे दिन मौसम बादल और धूप का बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार शहर में सात मि.मि. बारिश हुई और तापमान अधिकतम 23.0 न्यूनतम 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें