Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSaharanpur Commissioner Inspects Municipal Council and Tehsil Development Works

अपर आयुक्त ने किया तहसील व नगर पालिका का औचक निरीक्षण

Muzaffar-nagar News - अपर आयुक्त ने किया तहसील व नगर पालिका का औचक निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 21 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
अपर आयुक्त ने किया तहसील व नगर पालिका का औचक निरीक्षण

सोमवार को सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त ने पालिका परिषद व तहसील में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। तहसील में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। तहसील में पहुंच कर तहसील कर्मचारी व अधिकारियों से एक-एक बिन्दु पर जांच पड़ताल की। जांच पडताल के बाद अपर आयुक्त ने तहसील में पौधारोपण भी किया। सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त रमेश यादव सोमवार को पहले नगर पालिका परिषद पहुंचे। पालिका के कर्मचारियों से नगर में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। अपर आयुक्त ने नगर की साफ-सफाई,जल निकासी,सीवर व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं को लेकर विस्तार से जानकारी ली। नगर में स्वच्छता अभियान को प्रभावी तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार,एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने नगर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। तहसील में अपर आयुक्त ने राजस्व पटल, अभिलेख कक्ष, तहसील न्यायालय प्रकियाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारियों को फरियादी से सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिए। हालांकि अपर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान तहसील में साफ-सफाई को लेकर नाराजगी भी जताई। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार, लेखपाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें