राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की
Muzaffar-nagar News - संयुक्त विकास शोषित कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त करने और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की...

संयुक्त विकास शोषित कल्याण संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त किया जाये तथा पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में इस तरह की कोई पुनरावृत्ति न हो। इस जंघन्य अपराध के लिये संयुक्त विकास शोषित कल्याण संघ, मुजफ्फरनगर इसकी कड़ी निंदा करता हैं। ज्ञापन देने वालों में राहुल सैनी, शौकीन, इंनतसार, फिरदौस, सोमपाल, चांद मौहम्मद, विशाल बंसल, राजा, पवन सैनी, हिमांशु, करन, कृष्णा, नौशाद अली, दीपक कुमार, मौ. इरशाद, रियाज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।