Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPower Corporation Officials Harass Sanjay Kumar with Incorrect Electricity Bills

गलत बिल सही करने के बजाए कई बार काटा बिजली कनेक्शन

Muzaffar-nagar News - गलत बिल सही करने के बजाए कई बार काटा बिजली कनेक्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 24 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
गलत बिल सही करने के बजाए कई बार काटा बिजली कनेक्शन

पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के द्वारा गलत बिल सहीं कराने के बजाए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार के घर का कई बार बिजली कनेक्शन काट कर परेशान किया जा रहा है। पीड़ित संजय कुमार पावर कारपोरेशन को करीब 36500 रुपए जमा करा चुका है। बिजली विभाग के खराब रवैये के कारण पूरा परिवार मानसिक पीड़ित है। संजय कुमार ने टाउन हाल एक्सईएन और गढी बिजलीघर के एसडीओ के खिलाफ डीएम से शिकायत की है। गांधी कालोनी बाल्मीकि बस्ती निवासी संजय कुमार ने बताया कि बिजली कनेक्शन उनके पिता के नाम पर है। 1 मई 2023 को उन पर करीब 1967 रूपये बकाया था। करीब दो महीने बाद उनका बिल 26,500 रुपए आया। संजय ने बताया कि इस संबंध में एक्सईएन टाउन हाल और गढी बिजलीघर के एसडीओ से शिकायत की गई। दोनों अधिकारियों ने बिल सहीं कराने का आश्वासन दिया। करीब सात से आठ माह बीत जाने के बाद भी बिल सहीं नहीं किया गया। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने उनके घर का कनेक्शन काट दिया। जो पांच हजार रुपए जमा करने के बाद जोड़ा गया। फिर कुछ समय बाद घर की बिजली काट दी गई। बाद में दस हजार रुपए जमा कराए गए। 10 जनवरी 2025 को फिर से कनेक्शन काट दिया गया। वहीं 12,917 रुपए मांगे गए। संजय के द्वारा 11 जनवरी 2025 को दस हजार रुपए जमा कराए गए। इस तरह से कई बार कनेक्शन काटा गया। उन्होंने बताया कि वह विभाग में करीब 36500 रुपए जमा कर चुके हैं, लेकिन उनका बिल सहीं नहीं हुआ है। डीएम ने इस मामले में मुख्य अभियंता को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें