Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice File Report Against Three Juveniles in Student Shooting Case

छात्र को गोली मारने के मामले में तीन पर रिपोर्ट दर्ज

Muzaffar-nagar News - नई मंडी कोतवाली पुलिस ने छात्र शौर्य को गोली मारने के मामले में तीन बाल अपचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल छात्र की हाथ में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 26 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
छात्र को गोली मारने के मामले में तीन पर रिपोर्ट दर्ज

छात्र को गोली मारने के मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने तीन बाल अपचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। घायल छात्र का एक बाल अपचारी कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मोहल्ला जाट कालोनी में छात्र शोर्य रेशू विहार रोड स्थित पब्लिक स्कूल में पढता है। शुक्रवार दोपहर वह अपने साथियों के साथ स्कूल के बाहर खडा था। तभी स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए और शौर्य पर गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि घायल छात्र केि पिता की तहरीर पर तीन बाल अपचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इनमें से दो बाल अपचारी घायल छात्र के स्कूल में पढ़ते है और जिस बाल अपचारी छात्र पर गोली मारने का आरोप है वह वह दसवीं का छात्र है। दो बाल अपचारी जाट कालोनी में रहते है, जबकि एक भरतिया कालोनी में रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें