Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Encounter with Notorious Criminal in Ratnpuri Injured Suspect Arrested

20 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Muzaffar-nagar News - 20 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 9 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
20 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

रतनपुरी थाना क्षेत्र में इंचौड़ा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से 20 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज बताए गए हैं । पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा व बाइक भी बरामद की है। रतनपुरी इंस्पेक्टर तेज सिंह ने बताया कि रविवार को दरोगा योगेश तेवतिया पुलिस टीम के साथ इंचौड़ा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को पीछे आता देख बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें एक सिपाही गोली लगने से बाल बाल बचा। जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश जुलला उर्फ जुल्फिकार पुत्र इकबाल निवासी मुलेड़ा थाना सरधना बताया गया है। बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज भी बताए गए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज के बाद से वांछित चल रहे बदमाश पर पिछले दिनों 20 हजार का इनाम घोषित किया था। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है। बताया गया है कि बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी, लूट की घटनाओं का अंजाम देता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें