Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Encounter in District Six Criminals Arrested Five Injured by Gunfire

12 घंटे, छह मुठभेड़, पुलिस के हत्थे चढ़े छह बदमाश

Muzaffar-nagar News - 12 घंटे, छह मुठभेड़, पुलिस के हत्थे चढ़े छह बदमाश

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
12 घंटे, छह मुठभेड़, पुलिस के हत्थे चढ़े छह बदमाश

जनपद में पिछले 12 घंटे के भीतर चार थानों की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से पांच बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने लूट, हत्या व अपहरण की घटनाओं को खुलासा किया है। पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई से बदमाशों के हौसलें पस्त हो गए। शुक्रवार रात बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान खूनी मच्छर उर्फ छविन्द्र निवासी शाहडब्बर थाना बुढ़ाना को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसने गांव के अमित की गला रेतकर हत्या की थी। तितावी पुलिस ने जिओ कम्पनी के मैनेजर विपिन का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए पुलिस को चुनौती दी थी। तितावी पुलिस ने मैनेजर का अपहरण करने वाले दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा खालापार थाने की पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले शातिर बदमाश को गोली मारकर घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रतनपुरी पुलिस ने किसान पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बदमाशों में खौफ व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें