Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Crack Down on Speeding Bullet Riders in Meerapur Missing Girl Reported

पटाखा छोड़ने वाली बुलेट पर 22 हज़ार का चालान, सीज किया

Muzaffar-nagar News - मीरापुर क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार से बुलेट चलाने और पटाखे छोड़ने की शिकायतें मिली थीं। रविवार को पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया और एक युवक को पटाखा छोड़ने वाली बुलेट के साथ पकड़ा। वहीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 15 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पटाखा छोड़ने वाली बुलेट पर 22 हज़ार का चालान, सीज किया

पिछले कुछ समय से मीरापुर क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार से बुलेट चलाने तथा बुलेट के साइलेंसर से पटाखे छोड़ने शिकायत मिल रही थी। रविवार को पुलिस ने ऐसे दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने मीरापुर के मौहल्ला सरफपुरा निवासी मुन्ना पुत्र नसीर को पटाखा छोड़ने वाली बुलेट के साथ पकड़ लिया तथा बुलेट को सीज कर दिया। इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि बुलेट पर 22 हजार का चालान किया गया है बता दें कि पुलिस उक्त बुलेट को पूर्व में भी एकबार सीज कर चुकी है। बाजार गयी युवती लापता

मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री एक गांव में बनी नर्सरी में कार्य करती है रविवार को वह घर से बाजार आयी थी तथा तभी से लापता है। व्यक्ति ने नर्सरी के मैनेजर पर अपनी पुत्री को बहका-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें