Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Arrest Gang of Thieves Stealing Jewelry from Bus Passengers

बसों में बैग से आभूषण चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े

Muzaffar-nagar News - दो लाख पच्चीस हजार रुपये की ज्वैलरी बरामदबसों में बैग से आभूषण चोरी करने वाले तीन चोर पकड़ेबसों में बैग से आभूषण चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 26 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
बसों में बैग से आभूषण चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े

रोडवेज और प्राइवेट बसों में यात्रियों के बैग से कीमती आभूषण चोरी करने वाले गिरोह के तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों चोरों से सोने के एक जोड़ी कंगन, दो जोड़े झुमके व एक सोने की अंगूठी की बरामद की। शनिवार को कोतवाली में सीओ रवि शंकर ने पत्रकारों को बताया कि 20 अप्रैल को मुजफ्फरनगर से बिजनौर जा रही रोडवेज बस में मोहल्ला मीरा सराय, थाना नहटौर, जिला बिजनौर निवासी कलीम अहमद पुत्र फरीद अहमद बैग से लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली थी। कलीम अहमद को गांव सालारपुर के पास चोरी की घटना का पता चला, जब उसने अपने बैग की चेन को खुला पाया, तो कलीम ने तुरंत बस रुकवा कर चोरी की सूचना जानसठ पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी। कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपियों की कार की पहचान की। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों चोरों मोहल्ला कुरेशी, थाना अमरोहा निवासी राशिद पुत्र जमील, शकील पुत्र छोटे और वसीम अहमद पुत्र शमीम अहमद को गांव गढ़ी तिराए से नया गांव तिराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर कोल्हू के पास से चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस चोरों के कस्बे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार सहित करीब दो लाख पच्चीस हजार रुपये के आभूषण बरामद किए। सीओ रवि शंकर ने बताया कि उक्त चोरों ने ककरौली क्षेत्र में भी एक चोरी की घटना को इसी तरह अंजाम दिया था। इसके अलावा भी इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा सहित पूरी टीम को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें