गुरुद्वारे के सामने बनेगी एलीमेटिड रोड
Muzaffar-nagar News - ग्राम देवल के बाबा जग्गा सिंह भूरी वाले गुरुद्वारे के सामने एनएचएआई द्वारा पुल निर्माण पर आपत्ति जताई गई। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी और भाजपा नेताओं के साथ वार्ता के बाद एनएचएआई ने एलिवेटेड रोड बनाने का...

ग्राम देवल के बाबा जग्गा सिंह भूरी वाले गुरुद्वारे पर एनएचएआई द्वारा किये जा रहे मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के रास्ते के प्रकरण एनएचएआई के अधिकारियों ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी से एलिवेटेड रोड बनाने का आश्वासन देकर मामले का निपटारा कराया। मेरठ-पौड़ी राजमार्ग का चौड़ीकरण किए जाने के चलते देवल स्थित बाबा जग्गा सिंह जी भूरी वाला गुरुद्वारे के सामने एनएएचआई पुल का निर्माण कर रहा था, जिसमे गुरुद्वारे की जमीन भी जा रही थी। पुल निर्माण किए जाने से पूर्व ही गुरुद्वारा प्रबंध कमैटी ने गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़े करने में दिक्कत आने की बात कहकर पुल निर्माण पर आपत्ति जताई थी। तीन दिन पूर्व गुरुद्वारा प्रबंध कमैटी व भाकियू के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा में पंचायत का आयोजन किया था। शनिवार को सरदार प्रभजोत सिंह रिंकू, भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, सुभाष काकरान, बलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह ने गुरुद्वारा कमैटी के साथ एनएएचआई के अधिकारियों के साथ वार्ता की। एनएएचआई के सहायक अभियंता दिनेश शर्मा को मामले से अवगत कराकर उन्हे कई सुझाव दिए। जिसके बाद एनएएचआई के सहायक अभियंता ने अपने उच्चाधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं की फोन पर वार्ता कराई। भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुद्वारा के सामने एलीवेटर रोड बनाने पर सहमति बनी। एनएएचआई एलीवेटर रोड बनाकर नीचे दोनों ओर सर्विस रोड तथा बीआईटी वाले रास्ते के लिए अंडर पास बनाएगा। इससे एलीवेटर रोड के नीचे आसानी से वाहन खडे़ हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।